The full moon of Kartik month has special significance in Hinduism. Kartik Purnima is being celebrated across the country today. The day of Kartik Purnima is a day to please the gods and goddesses. The importance of full moon bath is described in the scriptures. Therefore, on this day one should bathe in a holy river at Brahma Muhurta and offer Arghya to the rising sun. It is believed that bathing in the holy river on the day of Kartik Purnima destroys all sins and purifies the mind of a person.
हिंदू धर्म में कार्तिक मास की पूर्णिमा (Kartik Purnima) का विशेष महत्व है. आज देशभर में कार्तिक पूर्णिमा की धूम देखी जा रही है। कार्तिक पूर्णिमा का दिन देवी-देवताओं को खुश करने का दिन होता है.पूर्णिमा स्नान का महत्व शास्त्रों में वर्णित है. इसलिए इस दिन किसी पवित्र नदी में ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना चाहिए और उदय होते सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और मनुष्य के चित्त की शुद्धि होती है. भक्त इस खास दिन उपवास भी रखते हैं.
#KartikPurnima #19november #KartikPurnimapuja
Kartik Purnima, Kartik Purnima 2021, Kartik Purnima puja vidhi, Kartik Purnima vrat katha, Kartik Purnima vrat, when is Kartik Purnima, why we celebrate Kartik Purnima, Kartik Purnima shubh mahurat, कार्तिक पूर्णिमा, कार्तिक पूर्णिमा 2021, कार्तिक पूर्णिमा महत्व, कार्तिक पूर्णिमा व्रत, कार्तिक पूर्णिमा महत्व, कार्तिक पूर्णिमा पूजा विधि, कार्तिक पूर्णिमा स्नान, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़